24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन

रामगढ़. नीति आयोग के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन शुक्रवार को छतरमांडू स्थित टाउन हॉल में किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल थे. जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने सभी को आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. बताया कि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त व सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था. इसके तहत आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत छह इंडिकेटर पर कार्य करना था. इसमें रामगढ़ जिला ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत छह में से पांच इंडिकेटर को पूरा कर दिया. प्रखंड स्तर पर छह इंडिकेटर में पांच इंडिकेटर को 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर दिया गया है. इसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, भूमि जांच, एसएचजी के कार्यों को शामिल किया गया है. सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए सभी को शुभकामना दी. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका से भी बातचीत की. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की. बेहतर तरीके से कार्यों का संचालन करें : डीडीसी : उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने सराहनीय कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मियों को शुभकामना दी. इसे और भी प्रभावी तरीके से आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम का संचालन करने की जानकारी दी. उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहिया के कार्यों की जानकारी ली. बेहतर तरीके से कार्यों का संचालन करने की बात कही. आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel