पतरातू. पतरातू प्रखंड अंतर्गत किरीगड़ा व टेरपा के ग्रामीणों ने शनिवार को जमीन अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध उस समय शुरू हुआ, जब अंचलाधिकारी पतरातू ने रैयतों एवं जनप्रतिनिधियों को जमीन संबंधी दस्तावेजों के साथ पंचायत भवन पालू बुलाया. ग्रामीणों ने पंचायत भवन के समक्ष प्रदर्शन कर ग्राम सभा शुरू नहीं होने दिया. सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गंगाधर महतो ने की. संचालन बृजेश सिंह ने किया. सभा में पंचायत की मुखिया पानो देवी, समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, बलराम सिंह, राहुल कुमार, इंद्रजीत कुमार, ओंकार सिंह, प्रमोद सिंह, श्वेता भारती, मुकुंद कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि पीवीयूएनएल पतरातू प्लांट के लिए रेल प्रशासन द्वारा बिछाई जा रही नयी रेलवे लाइन की योजना से किरीगढ़ा गांव पूरी तरह उजड़ जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में एक भी व्यक्ति जीवित रहेगा, तब तक इस योजना को जमीन पर उतरने नहीं दिया जायेगा. योजना रद्द न होने की स्थिति में आंदोलन को और उग्र रूप देने की चेतावनी दी गयी.
पंचायत भवन से लौटे अधिकारी : ग्रामीणों के विरोध के कारण अंचल कार्यालय के अमीन, कर्मचारी समेत रेल प्रशासन से आये प्रतिनिधि पंचायत भवन के बाहर ही रुक गय. सभा के बिना वापस लौट गये. विरोध प्रदर्शन में प्रभावती देवी, सुषमा देवी, प्रतिमा देवी, चंपा देवी, माधुरी देवी, ममता सिंह, पूनम देवी, किरण बाला, यशोदा देवी, शांति देवी, आरती देवी, गीत देवी, उर्मिला देवी, अरविंद सिंह, कैलाश शाह, मुकेश कुमार, धनेश्वर सिंह, अमित मुंडा, भगवान सिंह, बाबूलाल सिंह, मनोहर साहू, सरजू साहू, अजय रजवार, सिद्धार्थ रजवार, भूपेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी