रामगढ़. रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद के मार्केट में हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने की. बैठक में संवेदकों का हो रहा भयादोहन, शिलान्यास में विलंब, कार्यस्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा संवेदक को परेशान करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. संवेदक ने कहा कि जिला परिषद रामगढ़ में बिचौलिए हावी हैं. संवेदकों को बालू, गिट्टी, पत्थर आदि महंगे मूल्य पर खरीदना पड़ रहा है. संवेदकों का आर्थिक दोहन हो रहा है. दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों का लालन-पालन भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. हमारे कार्य से ही एक जिले में हजारों परिवार अपना जीविकोपार्जन करते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त सभी समस्याओं से जिला के सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर चर्चा की जायेगी. समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी. संघ के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि संवेदकों की बात गंभीर है. अगर इसका समाधान नहीं हुआ, तो संघ एक हफ्ते में आंदोलन करेगा. संचालन सचिव दयासागर प्रसाद ने किया. बैठक में जीतेंद्र कुमार पिंकू, सिद्धेश्वर महतो, अशोक कुमार, लालबिहारी महतो, मनोज सिन्हा, राहुल सिंह, संजय साव, राजकुमार महतो, मुकेश महतो, बबलू, विशेश्वर, केदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है