भुरकुंडा. कैथोलिक आश्रम स्कूल के अंकुश कुमार को झारखंड बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में रामगढ़ जिले में 10 वां रैंक मिला है. अंकुश ने 93 प्रतिशत अंक के साथ यह सफलता पायी है. उसे हिंदी में 95, अंग्रेजी में 63, गणित में 96, सोशल साइंस में 86, साइंस में 98 व संस्कृत में 90 अंक मिला है. पटेल नगर निवासी अजय वर्णवाल व अंजु देवी का पुत्र अंकुश आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. अनिकेता कुमार को 90, शिवम कुमार मिश्रा को 89.6, अनिक बनर्जी को 87.6, गौरव कुमार को 86.8, रितेश मुंडा को 86.6, अमर कुमार यादव को 86.4, कुमुद कुमार सिंह को 86.2, अभिषेक कुमार महतो को 85.6, चंदन कुमार प्रजापति को 85.4 प्रतिशत अंक मिला है. प्राचार्य फादर थॉमस ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर से बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बधाई देनेवालों में नीलिमा हेंब्रम, रूपा सिंह, दीपक कुमार राम, कैलाशपति झा, संजय किंडो, चंद्रिका चौधरी, राजेश पंडरवानी, खुश्बू कुजूर, पप्पू लाल, अमृत लाल, सुषमा टोप्पो ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है