उरीमारी. सयाल स्थित काली मंदिर के समीप वाटर फिल्टर प्लांट में सोमवार की रात करीब दर्जन भर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. कॉलोनी के बीच स्थित इस प्लांट में अपराधी चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे. मेन गेट का ताला तोड़ दिया. वाटर सप्लाई के काम में लगे रामजतन बैठा व बुधु घांसी को पिस्टल दिखा कर बंधक बनाया और कमरे में बंद कर दिया. दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. जेब में रखे पैसा व टॉर्च भी ले लिये. इसके बाद अपराधी यहां से दो बंडल पुराना केबुल, पंप का स्क्रैप, पंखा, हाउस पाइप व अन्य छोटे सामान लेकर भाग गये. मंगलवार सुबह प्लांट पहुंचे कर्मियों को लूट की जानकारी हुई. कमरा खोलकर बंधक कर्मियों को मुक्त कराया. घटना से दोनों कर्मी काफी डरे थे. पूरे मामले की जानकारी प्रबंधन व भुरकुंडा पुलिस को दी गयी. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों व पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की. घटना के कारण प्लांट में काम करने वाले कर्मी भयभीत हैं. कर्मियों का कहना है कि कॉलोनी के बीच स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में ऐसी घटना हो सकती है, तो इससे अपराधियों के मनोबल का समझा जा सकता है. प्रबंधन ने भी यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है. पुलिस टीम भी पेट्रोलिंग में नहीं आती है. कर्मियों ने कहा कि यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो यहां काम करना मुश्किल हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है