24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया जिले का दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया जिले का दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

बीएलओ से मिल कर डोर -टू -डोर सर्वे की ली जानकारी रामगढ़. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को टीम ने जिला का दौरा किया. इस दौरान आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता व लक्ष्मण यादव की उपस्थिति में सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए टीम रामगढ़ आयी है. बैठक में टीम ने जिले में संपन्न डोर -टू -डोर सर्वे, कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्ति में आरक्षण का लाभ व प्रावधान की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की समीक्षा की. टीम ने नॉन क्रीमी लेयर (एनसीएल) प्रमाण पत्र के लंबित आवेदन, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभुकों की समीक्षा की. बैठक के बाद टीम ने स्थल निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये गये डोर- टू-डोर सर्वे की जांच की. टीम ने नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 27, 28 व 30 की बूथ संख्या 90, 95, 96, 99, 108, 109, 110 व 111 का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया. इसमें सभी संबंधित बीएलओ द्वारा किये गये डोर -टू -डोर सर्वे कार्य को सही पाया गया. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel