फोटो फाइल : 27 चितरपुर एफ – विरोध करते ग्रामीण :- कोरांबे पंचायत का मामला गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे पंचायत में भी अबुआ आवास के लाभुकों से पैसे की मांग की जा रही है. साथ ही पैसा नहीं देने पर अग्रिम किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे परेशान लाभुकों ने शनिवार को गांव में जमा होकर इसका विरोध किया. साथ ही इसकी जांच करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि प्रत्येक आवास के लाभुकों से पैसे की मांग की जा रही है. साथ ही पैसा नहीं देने पर आगे का अग्रिम राशि नहीं देने की चेतावनी दी जा रही है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाभुक मानो देवी, बैसाखी देवी, बिरसी देवी ने बताया कि हमारा आवास का काम चालू है. लेकिन 10 से 15000 रुपये की मांग की जा रही है. इसमें से कई लोगों के द्वारा पांच हजार रुपये भी दिया जा चुका है. जबकि पैसा नहीं देने वाले लाभुकों का अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही आवास का जियो टैग करने से मना कर दिया है. काजू देवी ने बताया कि मेरे भैंसूर गंदोर करमाली नाम पर आवास स्वीकृत हुआ है. हम लोग किसी प्रकार से मदद करके आवास निर्माण का काम पूर्ण करवा दिये हैं. लेकिन घर आकर 15000 रुपये की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया की सूची में मेरा खुद का नाम भी है. लेकिन पैसा नहीं देने के कारण मुझे आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है. गंगामानी देवी ने बताया कि हमसे 5000 रुपया लिया गया है. साथ ही और 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक लाभुकों से जिओ टैग करने के दौरान 1000 रुपये लिया जाता है. पैसा नहीं देने पर जियो टैग नहीं किया जाता है. ग्रामीणों ने पीएम आवास की सूची का सत्यापित करने के नाम पर एक से दो हजार रुपये तक अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया. ऐसी शिकायत अन्य पंचायत में भी है. क्षेत्र के लोग लगातार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रहे हैं. लेकिन इस पर अभी तक किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिससे ग्रामीणों में रोष है. मौके पर शिव बेदिया, वार्ड सदस्य संतोष बेदिया, राजू चौधरी, जगदीश रजवार, गुहीराम मुंडा, निरंजन करमाली, विदेशी करमाली, रुसवा बेदिया, डोमन मुंडा, बरतू करमाली, अखिलेश्वर बेदिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है