गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी का खेल शुरू हो गया है. साइबर ठगों ने सोमवार को कई किसानों से ठगी का प्रयास किया है. किसानों से कॉल करके ऑनलाइन पैसे की मांग की गयी. कई किसानों ने इसकी शिकायत प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार से की है. डाड़ी प्रखंड में केंद्र सरकार की कुसुम योजना सब्सिडी पर तथा हजारीबाग जिला से डीएमएफटी फंड से नि:शुल्क सोलर पंप किसानों को दिया जा रहा है. प्रखंड के 57 किसानों की सूची जिला को सौंपी गयी है. डाड़ी प्रखंड के किसान श्यामदेव महतो, चरकू रविदास, संजय महतो, संजय पटेल, लटिल महतो सहित कई किसानों के मोबाइल पर साइबर ठगों ने फोन किया. साइबर ठगों ने कृषि विभाग के पदाधिकारी, डीआरडीए व जरेडा के निदेशक बता कर फोन किया और सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से पांच-पांच हजार ऑनलाइन पैसे की मांग की, लेकिन कोई किसान उनके झांसे में नहीं आये. जिस नंबर से साइबर ठगों ने फोन किया है, उसका 7319546174, 8144618816, 9631267812 सहित अन्य नंबर है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने किसानों से अपील की है कि उक्त नंबरों से कॉल आने पर पूरी तरह से सावधान रहे. उन्होंने यह भी अपील की है कि किसी फ्रॉड कॉल आने पर आधार व पासबुक नंबर नहीं दे. साथ ही कोई लिंक क्लिक नहीं करे और ओटीपी भी नहीं दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है