रामगढ़. गांधी स्मारक मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सेल्फी विद झोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधी स्मारक में छात्रों को स्कूल प्रोजेक्ट के रूप में कपड़े का थैला बनाने काे कहा गया था. बच्चों ने उत्साह के साथ काम पूरा किया. उसे झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के डॉ गौरव वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया. डॉ गौरव वर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की. उन्होंने झारखंड के अन्य स्कूलों में भी इसे लागू करने को कहा. इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया. पिछले दो वर्षों से पॉलिथीन डोनेट मिशन अभियान चल रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ संतोष ने कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, सत्येंद्र सिन्हा, अजय अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है