23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओलिंपियाड के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित

ओलिंपियाड के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित

कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में शनिवार को महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रण लिया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय साइंस, मैथ ओलिंपियाड संस्था (एसओएफ) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइंस, मैथ ओलिंपियाड के नतीजे भी घोषित किये गये. मैथ ओलिंपियाड में आर्यन पटेल, निधि गुप्ता, यश जायसवाल, सृष्टि कुमारी, नमन कुमार, रेयांश वत्स, त्रिशित मुखर्जी, निशित मित्तल और छवि प्रिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साइंस ओलिंपियाड में तेजस कुमार, दिव्या ज्योति, अवंतिका उपाध्याय, मनजोत कौर, प्रियल गुप्ता, सिद्धि सिन्हा, आस्था कुमारी, इशान, रेयांश वत्स, त्रिशित मुखर्जी और निशित मित्तल ने स्वर्ण पदक जीता. कुछ छात्रों ने रजत पदक भी जीता. प्राचार्य निशिकांत ने सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों में नवीन संस्कार व उत्साह भरती है. ओलिंपियाड में बच्चों को प्रेरित करने वाले शिक्षकों में शाहिद अहमद, तृप्ति कुमार, राजीव कुमार राणा, सुजीत घोष व अजीत ठाकुर को भी प्रमाण पत्र दिया गया. विद्यालय की शिक्षिका मौसमी बनर्जी ने बच्चों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel