22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को सशक्त व जागरूक बनाना उद्देश्य : सोनिया

बच्चों को सशक्त व जागरूक बनाना उद्देश्य : सोनिया

गुड टच व बैड टच पर डीएवी उरीमारी में कार्यक्रम का आयोजन. उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल, उरीमारी में मंगलवार को बच्चों को ‘गुड टच’ व ‘बैड टच’ के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रार्थना सभा में बच्चों को सहज, सरल व प्रभावशाली बनाया गया, ताकि वे गुड टच बैड टच को आसानी से समझ सकें. कार्यक्रम के दौरान अभिनय, कविता पाठ, संवाद व दृश्य नाट्य के माध्यम से बताया गया कि बच्चे कैसे विभिन्न परिस्थितियों में अपने आसपास के लोगों के व्यवहार को समझ सकते हैं व खतरे की आशंका होने पर किस प्रकार आत्मरक्षा कर सकते हैं. बीएन प्रसाद ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि अगर कोई भी उन्हें असहज करता है, तो वे बिना संकोच के पुलिस या शिक्षक को इसकी जानकारी दें. अपराजिता राय ने एक मासूम बच्चे की भूमिका निभाकर यह दर्शाया कि छोटे बच्चे कैसे भ्रम में पड़ सकते हैं और उन्हें सही मार्गदर्शन की कितनी आवश्यकता होती है. पुष्पांजलि मैम ने एक मां के रूप में स्नेह व सुरक्षा का भाव प्रस्तुत किया, जो हर बच्चे के लिए सबसे बड़ा सहारा होता है. प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा केवल बाहरी व्यवस्था पर निर्भर नहीं होती है. मौके पर मंजू सिन्हा, बीएन प्रसाद, पुष्पांजलि, अपराजिता राय, बबीता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel