गोला. गोला वन विभाग ने चोपादारू निवासी राजन महतो एवं उसके पुत्र दीपक महतो के खिलाफ वन कर्मियों के साथ हाथापाई करके बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का मामला गोला थाना में दर्ज कराया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुत्र दीपक महतो को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में वन कर्मियों ने मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि बुधवार को मां तारा मंदिर के पास नदी से ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा था. इसी बीच, सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय ला रहे थे. टोल प्लाजा सोसोखुर्द के पास राजन महतो एवं पुत्र दीपक महतो वन कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गये. वन कर्मियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया, लेकिन दोनों वाहन को छुड़ा ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है