वन महोत्सव के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी परिसर में शुक्रवार को वन महोत्सव के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में छात्र परिषद 2025 का गठन भी किया गया और नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा पांच के बच्चों के बीच लीफ आर्ट प्रतियोगिता से हुई. इसमें बच्चों ने पेड़ों की पत्तियों से सुंदर कलाकृतियां बनायी. कक्षा तीन के बच्चों ने विभिन्न फलों और सब्जियों का वेश धारण कर स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव मुकेश कश्यप ने कहा कि वृक्ष ही धरती पर जीवन का आधार हैं. पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना असंभव है. पर्यावरण संरक्षण ही आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा. उन्होंने बच्चों को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने का आग्रह किया. प्रधानाध्यापिका उमा कश्यप ने बच्चों को पौधों के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और उनके प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है