रजरप्पा. रामगढ़ प्रखंड की कुंदरूकला पंचायत में शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ. बनारस के आचार्य शास्त्री विवेक पांडेय, अरविंद पांडेय और विशाल पांडेय ने भूमि पूजन कराया. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा संग्रह कर मंदिर निर्माण समिति बनायी है. भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, संरक्षक पंचायत मुखिया किसुन राम मुंडा, अध्यक्ष मोहराय महतो, सचिव हीरालाल महतो, कोषाध्यक्ष लालू महतो उपस्थित थे. मौके पर मुखिया रेखा देवी, शीला देवी, डॉ रेवालाल महतो, इंदरनाथ साव, नेवालाल महतो, कामेश्वर महतो, सुदन मास्टर, भगवान दास केसरी, मोहन केसरी, बिनोद केशरी, पंकज केसरी, कोलेश्वर महतो, राजेश केसरी, संतोष केसरी, शैलेंद्र महतो, तुलसी महतो, दिगंबर गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है