भुरकुंडा. भुरकुंडा में जीर्णोद्वार के बाद नये गुरुद्वारा का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन के लिए चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का दौर चला. उद्घाटन के बाद थाना मैदान में दिनभर अटूट लंगर चला. इससे पूर्व, अखंड पाठ का समापन हुआ. भजन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया. उद्घाटन कार्यक्रम में नानकसर वाले संत बाबा लक्खा सिंह, कार सेवा अमृतसर भूरी वाले संत बाबा काश्मीर सिंह व श्रीहरि मंदिर पटना साहेब के अध्यक्ष भाई जगजोत सिंह के अलावा कई धर्मगुरु शामिल हुए. जमशेदपुर अखाड़े के बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका, अकालदाढ़ी जत्था व महिपाल सिंह रागी जत्था ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में जिंदल स्टील प्लांट प्रमुख सत्येंद्र सिंह भाटी ने कहा कि इस गुरुद्वारे की भव्यता की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. कंपनी अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करती रहेगी. मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता समेत विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी को गुरु सिंह सभा ने मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में भुरकुंडा गुरुद्वारा सिंह सभा के ग्रंथी बाबा धीरज सिंह, अमर सिंह, प्रधान लाल सिंह रंधावा, तजेंद्र त्रेहन, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा, निशांत सिंह, नरेंद्र सिंह रेखी, गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह धामी, जसपाल सिंह, रिंकू धामी, करण सिंह, मोनू सिंह, प्रीत सिंह, संदीप सिंह, सोनू सिंह, पीयूष सिंह, अंग्रेज सिंह, प्रियांश, नवजोत सिंह, रतन सिंह रेखी, साजन सिंह, जसवीर कौर, अनीता कौर, संगीता कौर, जया कौर, अमरजीत कौर, जसमीत कौर, रेखा कौर, दलविंदर कौर, रिंकी कौर राज कौर, शीतल कौर, अमृत कौर, उषा कौर, पूनम कौर, अंग्रेज सिंह, बबली कौर, बलजीत कौर, राजरानी कौर, करम, कमलेश का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है