भुरकुंडा. भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच की बैठक भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता टिकेश्वर महतो ने की. बैठक में लोगों ने भुरकुंडा को प्रखंड बनाने की मांग की. कहा कि भुरकुंडा प्रखंड बनने की सभी अर्हता को पूरा करता है. लोग वर्षों से प्रखंड की मांग कर रहे हैं. भुरकुंडा को प्रखंड बनाने के लिए जिला परिषद से इसका प्रस्ताव पारित होकर राज्य सरकार के पास सात वर्ष पूर्व ही जा चुका है. ऐसे में जनप्रतिनिधि पूरे मामले को राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर प्रखंड निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने का काम करें. निर्णय हुआ कि मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय समेत उपायुक्त रामगढ़ से मुलाकात करते हुए उन्हें जनभावना से अवगत करायेगा. बैठक में केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को इसी इलाके में स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जमीन चिह्नित करने के प्रति मानव संसाधन विभाग उदासीन है. बैठक में भुरकुंडा में स्वास्थ्य संसाधन, तकनीकी शिक्षा, भुरकुंडा बाजार में सड़क अतिक्रमण व अन्य मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में महेश्वर साहू, गिरधारी गोप, दर्शन गंझू, विनय कुमार सिंह, चमन लाल, जगतार सिंह, गौतम मुखर्जी, अजय पासवान, प्रेम कुमार साहू, आजाद अंसारी, संजय मिश्रा, अलाउद्दीन मंसूरी, दुर्गेश नंदन तिवारी, उत्तम सिन्हा, विजेंद्र पासवान, अवधेश प्रसाद, संजय यादव, बलजीत सिंह, गुलाबचंद मिश्रा, रमाकांत दुबे, संतन सिंह, योगेंद्र पाठक, संतोष मिश्रा, आशीष गुप्ता, हरिशंकर चौधरी, संतोष उरांव, श्रवण कुमार, गुड्डू पांडेय, मुन्ना करमाली, भोला कुमार, विजय कुमार, रंजन राम, राजेंद्र मुंडा, प्रशांत मुखर्जी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है