भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. गुरुवार की रात कई जगहों पर होलिका दहन किया गया. शुक्रवार व शनिवार को लोगों ने जमकर होली खेली. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. जगह-जगह युवाओं की टोली ने डीजे पर नाच-गा कर होली को सेलिब्रेट किया. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. होली को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह रहा. बासल क्षेत्र में भी लोगों ने जमकर होली मनायी. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. दूसरी ओर, शुक्रवार को रमजान के दूसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की गयी. इस दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है