भुरकुंडा. रामनवमी महापर्व को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा में मंगला जुलूस निकाला गया. मंगला जुलूस में सीता-राम, लक्ष्मण, हनुमान झांकी के साथ लोग आगे बढ़ रहे थे. पूरा क्षेत्र महावीरी पताके से पटा हुआ था. जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. लोगों के हाथों में पारंपरिक हथियार व महावीरी पताका था. जुलूस की शुरुआत रामनवमी मैदान लक्ष्मी टॉकीज से शुरू हुई. बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक होते हुए दुर्गा मंडप प्रांगण पहुंची. यहां पर काली पूजा समिति ने भंडारे के बीच जुलूस का स्वागत किया. इससे पूर्व, रामनवमी मैदान में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, विहिप नेता भैरव सिंह, हिंदू प्रचारक अमन कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम को समस्त हिंदू परिवार समिति ने अंग वस्त्र भेंट किया. जुलूस के दौरान लोग पारंपरिक हथियार से करतब दिखा रहे थे. मंगल पांडेय से जुड़ी घटना की झांकी भी जुलूस का हिस्सा रही. जुलूस में आकर्षण का केंद्र नरेंद्र मोदी व हेमंत सोरेन के हमशक्ल रहे. जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद थी. जुलूस में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, रमाशंकर पांडेय, अभय सिंह, दीपक मिश्रा, श्वेता साहू, योगेश दांगी, शंकर यादव, सुनील कुमार, रोहित गुप्ता, चंदन कुमार, सूरज गुप्ता, किरण तिवारी, मुकेश राउत, राजकिशोर पांडेय, जयंत तुरी, बिहारी मांझी, बुधन गोस्वामी, हेमा शर्मा, सागर दांगी, अभिषेक कुमार, सूरज प्रसाद, नीरज कुमार, बालदेव राम, अजय दास, सुलेंद्र झा, राजू तिवारी, अजय पासवान, प्रभाष दास, पप्पू सिंह, सिकंदर, शशि श्रीवास्तव, बिट्टू सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह, अभिषेक, देव कुमार, प्रेम कुमार, प्रह्लाद पांडेय, दिवाकर चक्रवर्ती, विशाल शामिल थे. गोला, पतरातू से भी पहुंचा जुलूस : मंगला जुलूस में शामिल होने के लिए पूरे जिले से लोग पहुंचे थे. गोला, पतरातू, सयाल, सेंट्रल सौंदा, रिवर साइड, पटेल नगर, कुरसे, लादी, चिकोर, मतकमा, देवरिया, भदानीनगर समेत कई क्षेत्रों से महिला व पुरुष बाइक जुलूस की शक्ल में मंगला जुलूस में शामिल होने पहुंचे थे. सभी का आयोजन समिति ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है