24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..परेज में बीएमएस ने पीट मीटिंग की, धरना देने का निर्णय

सीसीएल की परेज की पूर्वी उत्खनन परियोजना के एक्सवेशन वर्कशाप में सोमवार को बीएमएस के द्वारा पीट मीटिंग का आयोजन किया गया.

फोटो 5 केदला 03 पीट मीटिंग में शामिल लोग केदला. सीसीएल की परेज की पूर्वी उत्खनन परियोजना के एक्सवेशन वर्कशाप में सोमवार को बीएमएस के द्वारा पीट मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह व संचालन रणविजय सिंह ने किया. इस अवसर पर हजारीबाग एरिया के क्षेत्रीय सचिव रणविजय सिंह व केंद्रीय मंत्री जेपी झा ने कहा कि संघ को धरना व भूख हड़ताल प्रबंधन के मजदूर विरोधी कार्यशैली के कारण करना पड़ रहा है. मजदूरों की बुनियादी सुविधा की कटौती निचले स्तर तक पहुंच गयी है. मजदूरों की समस्या को प्रबंधन के समक्ष रखकर समाधान करने के लिए धरना व भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. कामगारों के इस आंदोलन में समर्पण व समर्थन चाहिये. मजदूरों के बीच कई समस्याएं है, जिसे हल करने की रूचि प्रबंधन ने कभी भी नहीं दिखलाया. मौके पर परियोजना के शाखा सचिव मो. कासिम, सुदेश पवन, मनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सतीश कुमार, भागीरथ मंडल, हरि शंकर, राजेंद्र रविदास, बसंत रविदास, दिलीप कुमार सिंह, ललन कुमार, अशोक, मनोज शाह, भोले शंकर, सोनी लाल महतो, मो. रज्जाक अंसारी, मो. हारूण रशीद, अनिल विश्वकर्मा, अभिशेष कुमार सिंह, भारत केवट, रथ राम सतनामी, किशुन भुइयां, नंदलाल, नंदलाल महतो, गोविंद महतो, मोहम्मद अब्दुला, अरविंद कुमार, जागेश्वर महतो, पूनम कुमारी, तालो मुनी सहित सैकड़ों कामगार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel