रामगढ़. रामगढ़ टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में चितरपुर प्रखंड के बीपीओ मो इंशा अल्लाह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें शिक्षा में नवाचार, नामांकन वृद्धि, छात्र उपस्थिति और परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए किये गये उल्लेखनीय प्रयास के लिए दिया गया. गौरतलब हो कि बीपीओ ने चितरपुर में विभिन्न योजनाओं को बेहतर ढंग से किया है. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है. बीपीओ ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. यह उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. बीपीओ की इस उपलब्धि पर चितरपुर सीओ दीपक मिंज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, असगर अली, वेद प्रकाश, अमित यादव, पावेल कुमार, प्रिया कुमारी, रंजीत कुमार, शहनवाज अहमद, रोशन करमाली, जितेंद्र, राहुल, पप्पू , सहित ओहदार, ममता सिंह ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है