चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप है. लोग दिनभर पेयजल की जुगाड़ में लगे रहते हैं. महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक पानी ढोती रहती हैं. जानकारी के अनुसार, भैरवी नदी से पाइप के माध्यम से चितरपुर रजरप्पा मोड़ एवं बाजारटांड़ स्थित जलमीनार में पानी पहुंचाया जाता है. इसके बाद यहां से चितरपुर, सांडी, मारमंगरचा, मायल, सोंढ़, नावा बगीचा, तेबरदाग आदि गांवों में पेयजलापूर्ति की जाती है. लेकिन बाजार टांड़ स्थित जलमीनार में 350 एमएम का गेट वॉल्ब खराब हो गया है. पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप रहने से इन गांवों के लगभग 25 हजार से अधिक लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग गेट वॉल्ब खराब होने की सूचना को गंभीरता से लेता, तो इतनी बड़ी आबादी को परेशानी नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है