23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्ट बोकारो में यूनियन चुनाव को लेकर आमसभा

वेस्ट बोकारो में यूनियन चुनाव को लेकर आमसभा

घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होने वाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम ने शनिवार को वेस्ट बोकारो का दौरा किया. मौके पर यूनियन ऑफिस के सभागार में यूनियन के निवर्तमान पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों व आम सदस्यों के बीच आम सभा हुई. सभा की अध्यक्षता चुनाव पर्यवेक्षक सीसीएल रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी ने की. उन्होंने कहा कि संगठन के संविधान के मुताबिक यहां यूनियन का चुनाव होना है. इसके लिए यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने तीन चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. चुनावी प्रक्रिया के तहत हमलोग यहां आये हैं. आम सभा में प्राप्त सुझाव के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव होगा. यूनियन के वर्तमान सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि 12 मार्च को वर्तमान यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब चुनाव होना है. वेस्ट बोकारो में महिला कर्मचारियों की संख्या करीब 25 प्रतिशत हो गयी है. ऐसे में संगठन में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये. वर्तमान अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि अभी रमजान का महीना चल रहा है. इसके बाद चैत्र नवरात्रि व रामनवमी का त्योहार है. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि तय होनी चाहिए. पूर्व अध्यक्ष मोहन महतो ने कहा कि चुनाव एक ही चुनाव चिह्न पर हो. डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ऐसे में जल्द चुनाव होना चाहिए. श्रीराम गोप, प्रदीप कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, किशुन प्रसाद, अशोक प्रसाद, विनोद कुमार, पप्पू सिंह, शंभु कुमार सौरभ, बबन झा, डीएन मांझी, अनिल महतो, ललन कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. चुनाव पर्यवेक्षक ने निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा दिलाते हुए लोगों के विचारों को केंद्रीय नेता से अवगत करा कर चुनाव की तिथि की घोषणा करने को कहा. चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम में अंजनी कुमार त्रिपाठी, हरेंद्र कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, आशीष चक्रवर्ती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel