प्रतिनिधि, गोला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सपरिवार अपने पैतृक आवास गोला प्रखंड क्षेत्र के नेमरा गांव पहुंचे. उन्होंने सरना स्थल जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की. झूमर कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सभी का अपना-अपना रस्म होता है, हमारा भी है. बाहा आदिवासियों का प्रमुख पर्व है. मेरे मन में भी पर्व को लेकर काफी उत्साह है. इसके कारण पूरा परिवार जमा हुआ है. समय की व्यस्तता है. सीमित समय में सभी काम को करना है. उन्होंने लोगों को बाहा पर्व की शुभकामना दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएम की पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मां रूपी सोरेन एवं भाभी पूर्व विधायक सीता सोरेन शामिल थे. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष गांव में बाहा कार्यक्रम होता है. मुख्य पुजारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बनाया गया है. इसलिए वह यहां प्रतिवर्ष पहुंचते हैं. सीएम ने की साल वृक्ष और पवित्र फूल की पूजा : बाहा शब्द का अर्थ फूल होता है. यह प्रकृति और मानव के संबंधों से जुड़ा पर्व है. इस पर्व में संताल समाज के लोग होली खेलने के साथ ही साल वृक्ष के फूलों की पूजा करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जाहेर स्थान में विशेष रूप से साल वृक्ष और पवित्र चिह्न की पूजा की. पत्नी कल्पना के साथ किचन में बनाया खाना : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक आवास में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूजा के बाद घर के किचन में परिवार के सदस्यों के साथ खाना बनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्ता में लपेट कर चावल का छिलका बनाया. बाद में परिवार के सभी सदस्यों के साथ इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहा पर्व में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से दोपहर लगभग दो बजे नेमरा गांव पहुंचे. यहां जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात सीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से सीएम अपने पैतृक आवास पहुंचे. यहां अपनी मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया. अपने परिजन एवं गांव वालों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. तत्पश्चात पारंपरिक वस्त्र पहन कर बाहा पर्व के लिए पैदल लगभग एक किलोमीटर दूर चलकर सरना स्थल पहुंचे. यहां विधि -विधान के साथ पूजा की. कुछ देर तक अपने परिवार के लोगों के बीच रहे. शाम लगभग पांच बजे हेलीकॉप्टर से रांची लौट गये. सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. बरलंगा चौक से नेमरा तक जगह-जगह पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. आवास के चारों ओर पुलिस का पहरा था. सुरक्षा की कमान खुद एसपी अजय कुमार ने संभाली थी. कार्यक्रम में विधायक ममता देवी, उपायुक्त चंदन कुमार, एसडीओ अनुराग तिवारी, सीडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोला बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, बजरंग महतो, पार्षद रेखा सोरेन, चित्रगुप्त महतो, जीतलाल टुड्डू, सतीश मुर्मू, बरतू करमाली, सुधीर मंगलेश, गौरीशंकर महतो, मनोज कुमार कोटवार, मानिक पटेल, फकरुद्दीन अंसारी, आलम अंसारी, सुनील कुशवाहा, जटाधारी साहू, लखींद्र कुमार, महेंद्र महतो, अरुण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है