उरीमारी. बैकवर्ड क्लास कोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन बरका-सयाल के अध्यक्ष निर्मल साव व सचिव लालो महतो ने सीसीएल सीएमडी एनके सिंह से रांची में मुलाकात की. सीएमडी को बरका-सयाल के कर्मियों की समस्या से अवगत कराया. विस्थापितों का मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि जिनकी जमीन कंपनी ने ली है, उनमें से कई लोगों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा नहीं मिली है. यह विषय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय का उल्लंघन है. कंपनी इसे शीघ्र सुलझाने का काम करे. इसके अलावा ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया था. अब तक कोल इंडिया में इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. सभी बातों को सुनने के बाद सीएमडी ने सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है