24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा में 40 हजार टन कोयला के स्टॉक में लगी आग

भुरकुंडा में 40 हजार टन कोयला के स्टॉक में लगी आग

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के लोकल सेल सेंटर में स्टॉक किये गये 40 हजार टन कोयले में आग लग गयी है. यदि आग पर जल्द ही काबू नहीं किया गया, तो करोड़ों का कोयला स्वाहा हो जायेगा. इससे सीसीएल को भारी क्षति होगी. सनद रहे कि पिछले वर्ष भी इसी जगह के कोल स्टॉक में आग लगी थी, जिससे करीब दो हजार टन जलकर राख हो गया था. कोयला स्टॉक में पिछले तीन-चार दिनों से आग लगी हुई है. इससे लगातार धुआं उठ रहा है. आग का दायरा बढ़ रहा है. आग के कारण उठने वाले धुएं से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि, प्रबंधन ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. पेलोडर से आग लगे कोयले व सुरक्षित कोयले को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. पानी डाला जा रहा है. दरअसल, यह कोयला पावर प्लांट कंपनियां खरीदती थीं, लेकिन एक-दो वर्षों से ये कंपनियां कोल इंडिया से कोयला खरीदने में रुचि नहीं दिखा रही हैं. प्रबंधकीय सूत्रों ने बताया कि प्राइवेट पावर प्लांटों को भेजे जाने वाले कोयले में निम्न स्तर का कोयला व चारकोल मिला दिया जाता है. इसके कारण पावर प्लांटों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. सरकारी कंपनियों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन प्राइवेट कंपनियां इस बात को अब नोटिस करने लगी हैं. यही कारण है कि ये कंपनियां सीसीएल से कोयला लेने से कतरा रही हैं. ये कंपनियां अब कोल इंडिया के बजाय प्राइवेट खनन कंपनियों से कोयला लेना पसंद कर रही है. इसके कारण कोयले का स्टॉक लगातार फंस रहा है. अब इस कोयले के स्टॉक को सरकारी पावर प्लांटों के डिमांड के अनुसार धीरे-धीरे खपाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel