23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर रामगढ़ व आसपास के इलाकों में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली.

फोटो फाइल 4आर-11- शिवालय पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु. बोल बम का नारा है भोला एक सहारा है…… से गूंजता रहा शिवालय रामगढ़. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर रामगढ़ व आसपास के इलाकों में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली. सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु महिला, पुरुष व बच्चे पारंपरिक पूजन सामग्री के साथ अपने-अपने नजदीकी शिवालयों में गये. इस दौरान हर शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लग गयी. शहर के प्राचीन बुढ़वा महादेव, शंकर शंभू शिवालय, कोयरी टोला शिवालय, पारसोतिया शिवालय सहित शहर के 25 से अधिक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान शिव भक्तों ने बेल पत्र, फूल, गंगाजल अर्पित कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा. हर-हर महादेव, हर-हर शंभू व बोल बम के नारों से वातावरण गूंज रहा था. बोल बम का नारा है भोला एक सहारा है… के उदघोष से सभी शिव भक्ति में डूबे रहे. शहर से सटे कैथा के ऐतिहासिक शिवालय में भी हजारों की भीड़ उमड़ी. त्रिपुंड लगवाकर शिवभक्ति में लीन युवाओं व श्रद्धालुओं ने भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. रुद्राभिषेक में जुटे कई विधायक व नेता रामगढ़. सोमवार को भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के आवास पर इस वर्ष भी रुद्राभिषेक व भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें जिले और प्रदेश के कई विधायक नेता व श्रद्धालु उपस्थित हुए. इस अनुष्ठान में आचार्यों के मंत्रोच्चारण से माहौल शिवमय था. अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा की व्यवस्था की गई. इस अवसर पर आरएसएस प्रचारक डॉ सुमन कुमार, विनोद कुमार यादव, बरही विधायक मनोज यादव, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन सहित भाजपा रामगढ़ जिला के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बोल बम..एक पैर पर कांवर यात्रा कर गीता ने दिखाया अद्भुत साहस चितरपुर. चितरपुर के रजरप्पा मोड़ स्थित मुख्य पथ पर सावन माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर सुवर्णवणिक समाज की ओर से सेवा स्टॉल लगाया गया. सेवा शिविर में कांवरियों के बीच चना, शरबत और फल का वितरण किया गया. समाज के सदस्यों ने पूरे श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ कांवर यात्रियों की सेवा करते हुए उन्हें विश्राम एवं जलपान की व्यवस्था उपलब्ध करायी. सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य कांवर यात्रा के दौरान कांवरियों को राहत प्रदान करना और उनके कठिन तप में सहयोग देना था. सुबह से लेकर दोपहर तक समाज के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से सेवाकार्य में जुटे रहे. समाज के अध्यक्ष गौतम चंद्र पोद्दार, सचिव अमित पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पोद्दार ने कहा कि कांवर सेवा को ईश्वर सेवा मानकर यह आयोजन किया गया. मौके पर हजारों कांवरियों के अलावा समाज के लोग मौजूद थे. गीता ने दिया अदम्य साहस का परिचय मांडू प्रखंड कांटा डाड़ी निवासी गीता कुमारी ने सावन माह की पवित्र कांवर यात्रा में ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. गीता ने एक पैर के सहारे रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके धाम से जल उठाकर अपने गंतव्य स्थान तक की यात्रा पूरी की. जहां सामान्य लोग दोनों पैरों के बावजूद यात्रा में कठिनाई महसूस करते हैं, वहीं गीता ने अपने अदम्य साहस, अटूट आस्था और मजबूत संकल्प से यह दिखा दिया कि सच्ची श्रद्धा के आगे शारीरिक सीमाएं कोई मायने नहीं रखती. कांवर यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह गीता का उत्साहवर्धन किया और उनके हौसले को नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel