24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

डीसी ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश

रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. बैठक में उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने, ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया.

प्रज्ञा केंद्रों व पोर्टल से लिया जा सकता है बीमा योजना लाभ : खरीफ फसल के लिए फसल बीमा का लाभ दिया जा रहा है. इस सेवा के लाभ के लिए किसान नजदीकी प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) अथवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक पास बुक, राजस्व पदाधिकारी द्वारा निर्गत भूमि प्रमाण पत्र (नवीनतम) तत्काल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में मुखिया व प्रधान से सत्यापित वंशावली एवं भूमि विवरणी, बटाई प्रमाण पत्र, स्व सत्यापित फसल बुआई प्रमाण पत्र व मोबाइल नंबर की आवश्यकता है.

वनाधिकार समिति की बैठक : उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त दो मामलों के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिषद सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा की. बैठक में डीएफओ नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel