24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएमएफटी फंड के भुगतान में देर होने पर विचार-विमर्श

डीएमएफटी फंड के भुगतान में देर होने पर विचार-विमर्श

रामगढ़. रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स परिसर में की शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने की. बैठक में डीएमएफटी कार्यों के लिए संवेदकों को समय पर भुगतान नहीं होने की समस्या को लेकर चर्चा की गयी. संघ अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने बताया कि 24 जुलाई को संवेदक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर से मुलाकात कर डीएमएफटी योजनाओं में बिल भुगतान में हो रही देरी की समस्या से अवगत कराया था. विधायक ममता देवी व शहजादा अनवर ने उपायुक्त व उपविकास आयुक्त रामगढ़ से इस संबंध बातचीत की. इस वार्ता में संघ अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी भी मौजूद थे. बताया गया कि भुगतान में देरी के कारण संवेदकों को कार्यों का तेजी से निष्पादन में आर्थिक परेशानी हो रही है. उपायुक्त ने भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने संवेदकों को तय समय पर व उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. संघ सचिव दयासागर प्रसाद ने बताया कि दिशा की बैठक में भी संघ ने सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी व मांडू विधायक तिवारी महतो को भुगतान में विलंब को लेकर ज्ञापन सौंपा. संचालन जिला सचिव दयासागर प्रसाद ने किया. बैठक में गोपाल चौधरी, चिंतामणि प्रसाद, सिद्धेश्वर महतो, रणधीर गुप्ता, लाल बिहारी महतो, सुभाष सिंह, रामचंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, रामसेवक यादव, उपेंद्र कुमार, अरुण कुशवाहा, राहुल सिंह, शमीम अंसारी, मनोज सिन्हा, नीतीश अग्रवाल, मनोज कुमार महतो, शिबू उरांव, इमरान अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, राजनाथ महतो, अनिल कुमार महतो, लक्ष्मीकांत महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel