27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया के कर्मचारियों को ड्रेस खरीदने के लिए 12500 रुपये मिलेंगे : रमेंद्र

कोल इंडिया के कर्मचारियों को ड्रेस खरीदने के लिए 12500 रुपये मिलेंगे : रमेंद्र

वरीय संवाददाता, रामगढ़. कोल इंडिया लिमिटेड के स्थायी कर्मचारियों को साल में 12500 रुपये ड्रेस बनाने के लिए मिलेंगे. कर्मचारियों को अग्रिम राशि मिलेगी. इस राशि से पुरुष कर्मचारी शर्ट पैंट, महिला कर्मचारी सलवार सूट व साड़ी खरीदेंगे. उक्त जानकारी एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड को लेकर दो सब कमेटी बनायी गयी थी. बैठक भी हुई है, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ था. एपेक्स कमेटी में इसे लागू करने के लिए आगे की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों को पहले दो बार चेतावनी पत्र दिया जायेगा. इसके बाद नियम के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इधर, बीएमएस के कल्याण बोर्ड सदस्य सह मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अनूप सिंह ने बताया कि यह निर्णय स्वागत योग्य है. इससे सीआइएल के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक ड्रेस में रहेंगे. परिवार के सदस्य की भावना विकसित होगी. गौरतलब हो कि दिल्ली कोल इंडिया कार्यालय सभागार में मंगलवार को एपेक्स कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें सीआइएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद, निर्देशक एचआर विनय रंजन, यूनियन नेता रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, बीएमएस के केएल रेड्डी, सीटू के डीडी रामानंदन, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार, बीसीसीएल के समर दत्ता, इसीएल के सतीश झा, सीएमपीडीआइ के मनोज कुमार, डब्ल्यूसीएल के जेपी द्विवेदी, एसइसीएल के हरीश दुहान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel