गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश होने के कारण फसलें बर्बाद हो गयी है. इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, किसानों के खेतों में लगी तरबूज, मिर्चा, गर्मी मकई सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. हेतमपुर गांव के किसान दशमी देवी, तीलचंद महथा, निर्मल महथा, कुलदीप महथा, भवानी महथा सहित अन्य किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान तिलचंद महथा ने बताया कि खेत में तरबूज, मिर्चा और मकई की खेती लगी है, लेकिन बेमौसम बारिश से खेत में लगी सभी फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि तरबूज खेत में तैयार हो गया था. बेचने के लिए व्यापारियों से बात भी हो गयी थी. फसल तोड़ने से पहले बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है. गौरतलब हो कि गोला प्रखंड क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां सालों भर किसान हरी सब्जी की खेती करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है