फोटो 5गिद्दी3-गिद्दी सी कोयला स्टॉक में लगी आग गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना के दो कोयला स्टॉक तथा रैलीगढ़ा की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग माइंस में आग पकड़ ली है. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन आग बुझ नहीं पा रही है. जानकारी के अनुसार गिद्दी सी परियोजना के छह व सात नंबर कोयला स्टॉक में पिछले मार्च माह में ही आग पकड़ी है. आग पर काबू पाने के लिए वॉटर टैंकर तथा पाइप लाइन के माध्यम से लगातार पानी गिराया जा रहा है. इसके बावजूद आग नहीं बुझ पा रही है. कोयला स्टॉक से लगातार धुआं तथा कभी-कभी आग की लपटें दिखायी पड़ती है. जानकार मजदूरों का कहना है कि आग लगने से काफी मात्रा में कोयला जल गया है. आग पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया जायेगा, तो सीसीएल को ज्यादा नुकसान हो सकता है. गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि दोनों कोयला स्टॉक में लगभग दो लाख मीट्रिक टन से अधिक कोयला है. समय पर कोयला का उठाव नहीं होने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्रबंधन ने कहा कि दोनों कोयला स्टॉक से कोयले की ढुलाई तेज कर दी गयी है. उधर रैलीगढ़ा की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग माइंस में पिछले कुछ दिनों से आग पकड़ ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है