23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के बदले उद्योग-धंधों में पूर्ण अधिकार सुरक्षित हो

जमीन के बदले उद्योग-धंधों में पूर्ण अधिकार सुरक्षित हो

रामगढ़ : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गेगदा गांव में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन किशोर कुमार महतो ने किया. बैठक में लोगों ने उनकी जमीन पर लगने वाले उद्योग-धंधों में उनका अधिकार पूर्ण रूप से सुरक्षित करने की मांग की. कहा कि पतरातू में पीवीयूएनएल द्वारा लगाये जा रहे चार हजार मेगावाट पावर प्लांट में यहां के विस्थापित प्रभावित लोगों को रोजगार का पर्याप्त अवसर मिले.

प्रखंड क्षेत्र में उद्योग-धंधों का स्वागत करते हैं, लेकिन उसमें हमारा अधिकार भी मिलना चाहिए. बैठक में बताया गया कि 23 सितंबर को हुई त्रिपक्षीय वार्ता के अनुरूप 25 गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है. इसकी सूची शीघ्र तैयार की सीओ को सौंपी जायेगी, ताकि सीओ के माध्यम से वह पीवीयूएनएल तक पहुंच सके.

बैठक में लोगों ने आपसी एकता बनाये रखने व किसी के बहकावे में नहीं पड़ने का निर्णय लिया गया. मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद ने कहा कि जब तक 25 गांव के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता, मोर्चा अपने संघर्ष को आगे बढ़ाता रहेगा. प्रखंड क्षेत्र में वैसे सभी सरकारी व गैरसरकारी उद्योग-धंधे,

जिसमें ग्रामीणों की जमीन गयी है, उस मामले पर भी आंदोलन की रूपरेखा बनायी जायेगी. बैठक में कुमेल उरांव, विजय मुंडा, प्रदीप महतो, अलीम अंसारी, भरत मांझी, भुनेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, राजाराम प्रसाद, अब्दुल अंसारी, हरि सिंह, मो असलम, भगवान सिंह, सुनील कुमार, राखी मुंडा, मो अब्बास, नरेश पाहन, लालू महतो, बासुदेव महतो, रिंकू देवी, असवा देवी, शीला देवी, किरण देवी, सरिता देवी, माला देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, चिंता देवी उपस्थित थे.

POSTED BY : SAMEER ORAON

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel