24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसीसी पथ को मनरेगा से मिट्टी-मोरम का दिखा कर कर ली 54 हजार की निकासी

मिट्टी-मोरम का दिखा कर कर ली 54 हजार की निकासी

गिद्दी (हजारीबाग). रबोध पंचायत के कोदवे गांव में विभिन्न मदों से लगभग एक हजार फीट बने पीसीसी पथ को मनरेगा के तहत मिट्टी-मोरम कार्य दिखा कर मजदूरी के रूप में 54 हजार की राशि निकाल ली गयी है. चार वर्षों से यह कार्य चालू रखा गया है. हालांकि, इस सड़क के कुछ हिस्से में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य अभी नहीं हुआ है. मनरेगा के इस कार्य को बंद कर विधायक मद से पीसीसी पथ निर्माण कार्य कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ग्रामीणों ने डाड़ी बीडीओ को पत्र दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, रबोध पंचायत के कोदवे गांव में कालीकरण पथ से कोदवे डाड़ी तक वर्ष 2010-11 में लाखों की लागत से ग्रेड वन सड़क का निर्माण किया गया था. अभिकर्ता गांव के ही थे. इसके बाद पूर्व मुखिया अघनू मांझी ने मुखिया मद से लगभग एक लाख से अधिक 100 फीट पीसीसी पथ, विधायक मद से लगभग तीन बार लाखों की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया. पंसस मद से वर्ष 2021-22 में दो लाख 49 हजार 300 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया. जिस समय पंसस मद से पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान कालीकरण पथ से कोदवे डाड़ी तक मनरेगा से मिट्टी-मोरम पथ निर्माण की स्वीकृति दी गयी. नियमों के तहत इस सड़क पर मनरेगा से मिट्टी-मोरम का कार्य नहीं किया जा सकता है, लेकिन नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया गया है. 230 मजदूरों की मजदूरी मस्टर रोल से लगभग 54,126 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस योजना की प्राक्कलन राशि चार लाख 30 हजार रुपये है. इस योजना की स्वीकृति 29 अक्तूबर 21 को दी गयी है. मस्टर रोल से 26 फरवरी 2022 को पहली मजदूरी निकाली गयी है. हालांकि, मजदूरी की निकासी दिसंबर माह 2022 तक हुई है. मनरेगा को लंबे समय से ऑनगोइंग रखा गया है. अब इस पथ पर विधायक मद से पीसीसी पथ निर्माण कराने की तैयारी चल रही है. जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए : पूर्व पंसस पुरुषोत्तम करमाली ने कहा कि इस सड़क पर पीसीसी का अधिकांश कार्य हुआ है. ऐसे में मनरेगा से मिट्टी-मोरम कार्य लिया गया है. यह गलत है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुखिया उमेश करमाली ने कहा कि इसमें कहां गड़बड़ी हुई है, हम अपने स्तर से इसकी जांच कर रहे हैं. कई जॉब कार्डधारी मजदूरों के नाम से निकाल ली गयी है मजदूरी : हरिनाथ महतो, सुरेश महतो, दीपा कुमारी, छतर महतो, लीला देवी, बलराम महतो, उमेश महतो, केसिया देवी, विनोद कुमार, पानो देवी, शांति देवी, मिनी देवी, कांति देवी, कपिलदेव, किरण, राजकुमार, पानो, बसंती देवी, सुंदर कुमार, पुष्पा, नरेश भुइयां, सहदेव, खेदन, मालती, किरण, लक्ष्मी, काजो देवी, आशा देवी व जयलाल महतो जॉब कार्डधारी मजदूरों के नाम से मजदूरी निकाल ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel