इस कार्यक्रम से सांस्कृतिक को मिलती है मजबूती : मंत्री रामगढ़. झारखंड कला संस्कृति संघ के तत्वावधान में मंगलवार को विश्व वर्षा वन दिवस एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दामोदर तद तट रामेश्वरम मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कैंथ उर्फ राजू ने किया. बनारस के पंडितों ने गंगा आरती की. इस दौरान 5100 पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी थे. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी सांस्कृतिक को मजबूती मिलती है. हमारी परंपरा में नदियों की अविरलता को महत्व दिया गया है. गंगा आरती नदियों को बचाने का मुहिम है. सरकार इसे लेकर संकल्पित है. झारखंड सरकार समावेशी विकास की पक्षधर है. विशिष्ट अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में आकर हमें आत्मिक शांति मिली है. यहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्ट है. गंगा आरती का दृश्य काफी सुखदायी था. इस तरह के कार्यक्रम में उनका सकारात्मक सहयोग रहेगा. कार्यक्रम का संचालन सीमरन शुक्ला ने किया. मौके पर समाजसेवी कमल बगड़िया, नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदु, भीम साहू, खोगेंद्र साहु, मनोज मंडल, अमित सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष रितेश दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है