प्रबंधन की लापरवाही से परेशान रहे मजदूर, बिजली मरम्मत में दिखी लचर व्यवस्था गिद्दी. मामूली बिजली फॉल्ट के कारण सोमवार रात गिद्दी मजदूर कॉलोनी के लोग अंधेरे में रहे. कॉलोनी में रात आठ बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक लगभग 18 घंटे तक बिजली गुल रही. इस दौरान मजदूर और उनके परिवार काफी परेशान रहे. सूत्रों के अनुसार, गिद्दी वाशरी परियोजना कार्यालय के पास ओवरहेड तार टूट कर गिर गया था. जानकारी मिलने पर रात में ही कई मजदूर गिद्दी सब-स्टेशन पहुंचे और मरम्मत करने की मांग की. बिजलीकर्मियों ने सीढ़ी से कार्य को मुश्किल बताते हुए टालमटोल की. मंगलवार सुबह 10 बजे रैलीगढ़ा से हाइड्रा क्रेन मंगवाया गया, लेकिन उससे भी मरम्मत नहीं हुई. अंततः सीढ़ी के सहारे ही तार को जोड़ा गया. मजदूरों ने आरोप लगाया कि बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लचर है और प्रबंधन उदासीन है. मामूली फॉल्ट होने पर भी गिद्दी में घंटों बिजली गुल रहती है. रोजाना सुबह-शाम बिजली कटौती आम बात हो गयी है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि बिजली व्यवस्था के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसकी निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है