गिद्दी. ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर प्रक्रिया को लेकर भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री व विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र देकर जांच की मांग की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार में कोई अंतर नहीं है. भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक का कहना है कि रामगढ़ ग्रामीण विकास प्रमंडल में बड़े पैमाने पर टेंडर घोटाला किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने अपने दो चहेते ठेकेदारों को मनमाने ढंग से ठेके सौंपे हैं. नौ टेंडरों में से केवल एक ठेकेदार को दिये गये है, जो पारदर्शिता व निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है. भाकपा नेता ने हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड का एक और मामला उजागर करते हुए कहा कि चटकारी से उच्चरिंगा भाया रोहनियाटांड़ मार्ग निर्माण के टेंडर में 10 ठेकेदारों ने भाग लिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी टेंडर नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एक कंस्ट्रक्शन को अधिकांश बड़े टेंडर बिना पारदर्शिता के दिये गये थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से रामगढ़ व हजारीबाग ग्रामीण विकास विभाग में चल रही सभी परियोजनाओं की सीबीआइ से जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है