फोटो फाइल : 5 चितरपुर बी – कीचड़ में तब्दील डेली मार्केट :- इस मार्केट के भरोसे 80 फीसदी किसानों का चलता है जीविका, देख-रेख के लिए नहीं है कोई व्यवस्था गोला. गोला डीवीसी चौक स्थित डेली सब्जी मार्केट बारिश होने की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गया. इस वजह से किसान एवं व्यापारियों को सब्जी की खरीद बिक्री करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों को कीचड़ के बीच होते हुए सब्जी मार्केट में ले जाना पड़ा. वहीं व्यापारियों को भी मार्केट के अंदर ले जाने में परेशानी हुई. किसानों ने बताया कि डेली मार्केट की देखरेख को लेकर कोई भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं किया गया है. जिस कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है. पानी का उचित निकासी नहीं होने की वजह से कीचड़ में तब्दील हो जाता है. इसके अलावा दुकानदारों के द्वारा कचरा भी फेंक दिया जाता है. जिससे मार्केट की एक छोर पर कचरा का ढेर जमा हो गया है. इससे हमेशा बदबू आते रहता है. गौरतलब हो कि गोला प्रखंड क्षेत्र के लिए गोला का डेली मार्केट का अहम योगदान है. यहां सालों भर हरी सब्जी की खरीद बिक्री होता है. इस मार्केट के भरोसे ही क्षेत्र के 80 फीसदी किसानों का जीविका चलता है. इस संबंध में जांगी निवासी ललन कुशवाहा, बरवाटांड़ निवासी संदीप कुमार, गोला निवासी सुनील कुशवाहा, कोरांबे निवासी उत्तम कुमार कुशवाहा एवं पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो सहित अन्य लोगों ने डेली मार्केट की साफ सफाई करने की मांग की. इस संबंध में सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा कि मार्केट देखने के बाद साफ सफाई की उचित व्यवस्था करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है