प्रतिनिधि, चितरपुर चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को आइपीआर स्टूडेंट्स क्लब ने हैक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 97 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसका शुभारंभ प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय एवं उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने किया. हैक मंथन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वेबसाइट डिजाइन कर लगातार 24 घंटे तक समस्याओं का समाधान किया. विद्यार्थियों ने 22 टीम में बंट कर स्वास्थ्य सेवा, अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि, शिक्षा और स्मार्ट गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कोडिंग के माध्यम से कई समस्याओं का समाधान किया. विद्यार्थियों ने समय की कमी और सहयोगी दबाव के तहत व्यावहारिक, तकनीक आधारित समाधान विकसित करने के लिए लगातार काम किया. प्राचार्या श्रीमती रॉय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर किसी भी समस्या को कम समय में सुलझाने की क्षमता बढ़ती है. उप प्राचार्य श्री इस्लाम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र वास्तविक दुनिया की इंजीनियरिंग की दिशा से प्रेरित होते हैं. इससे विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य वास्तविक दुनिया के नवाचार और इंजीनियरिंग भावना को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणाभ दत्ता, पल्लब दास, डॉ आशीष नारायण, डॉ बागेश बिहारी, डॉ चंदन राज, नीलेश कुमार, असीम कुमार महतो, अंकिता विश्वास, ज्योति कुमारी, छोटेलाल, दीपक कुमार, पीयूष मंडल, अमित कुमार, कमाल अहमद, संबित दास, गौरव दत्ता, प्रणव पांडेय ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है