गिद्दी (हजारीबाग). कोल माइंस वर्कर्स यूनियन की अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता बिजेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में बताया गया कि 20 मई को हड़ताल आहूत की गयी हैं. इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में बताया गया कि देशव्यापी हड़ताल को लेकर अरगड्डा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में सात मई से नुक्कड़ सभा की जायेगी. बैठक में यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है. चार लेबर कोड को लागू कर मजदूरों के अधिकारों को छीना जा रहा है. ट्रेड यूनियन पर भी हमला है. मजदूरों के सामने आज कई चुनौतियां हैं. उन्होंने मजदूरों से सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगे आने और हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. बैठक में महादेव मांझी, शौकत अली खान, दुग्गी कुमारी, शकील अहमद, रासो सिंह, सुबोध नायक, माथुर राम, रसका, दिनेश गोप, आशीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है