गोला. गोला वन क्षेत्र की सुतरी पंचायत के धोरधोरिया टोला में मंगलवार की रात हाथियों ने अरुण बेदिया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. मकान में रखे अनाज को खा गये. संजय महतो, परमेश्वर महतो, कौलेश्वर मांझी, शंकर मांझी, धर्मेंद्र बेदिया और सोमाय मांझी के खेतों में तैयार धान के बिचड़ा को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि धान की खेती साल में एक बार होती है, लेकिन बिचड़ा बर्बाद होने से धान की खेती करने में परेशानी होगी. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी वन विभाग से हाथियों के क्षेत्र में आने की सूचना दी गयी थी. ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया है. मुखिया सतीश कुमार ने नुकसान का जायजा लिया एवं वन विभाग के पदाधिकारियों से सुरक्षा एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है