22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव में हाथी आने पर लोग तस्वीर ले रहे थे और बना रहे थे वीडियो, हाथी ने एक को मार डाला

गांव में हाथी आने पर लोग तस्वीर ले रहे थे और बना रहे थे वीडियो, हाथी ने एक को मार डाला

प्रतिनिधि, गोला गोला वन क्षेत्र के डूमरडीह सुतरी में शनिवार सुबह सात बजे हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ निवासी बिरसा हांसदा (उम्र 35) के रूप में हुई. वन विभाग के वनरक्षी दीपक कुमार दास ने मृतक के परिजन को तत्काल 15000 मुआवजा राशि दी गयी. शेष 3,85,000 रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिये जायेंगे. बताया जाता है कि बिरसा हांसदा का डूमरडीह में ससुराल है. वह शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को आये थे. सुबह में गांव में हाथी आने पर गांव के सैकड़ों लोग पीछे-पीछे दौड़ रहे थे. इसमें से कई लोग हाथी की तस्वीर ले रहे थे. कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे. इसी बीच, हाथी ने बिरसा हांसदा को चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. रामगढ़ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से हाथियों ने कोरांबे, हेंसापोड़ा, सुतरी, रकुवा सहित अन्य गांव के लोगों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद किया है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों से सुरक्षा एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. गौरतलब हो कि रजरप्पा थाना क्षेत्र में पांच मार्च 2025 को मेघनाथ मुंडा (60 वर्ष) एवं 25 दिसंबर 2024 को निधि राम महतो उर्फ मंटू (25 वर्ष) को हाथियों ने कुचल कर मार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel