गोला. गोला थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ निवासी रूपेश कुमार (22 वर्ष) की मौत उसके ससुराल खरैयाटांड़ में होली के दिन शुक्रवार शाम में हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच कर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार देने की मांग की. पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कमता बरवाटांड़ निवासी रूपेश कुमार (22 वर्ष) पिता महावीर दांगी की शादी सात जुलाई 2024 को खरैयाटांड़ निवासी गणेश महतो की पुत्री रिया कुमारी के साथ हुई थी. रूपेश अपनी पत्नी के साथ दो दिन पूर्व होली खेलने के लिए ससुराल गया हुआ था. इसी बीच, उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि रूपेश को उसकी पत्नी रिया कुमारी एवं सास जयंती देवी ने जान से मार कर फांसी के फंदे में लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. सूचना मिलने के बाद जब परिजन खरैयाटांड़ रूपेश के ससुराल पहुंचे, तो वह मृत अवस्था में फांसी के फंदे में लटका हुआ था. उसका पैर बेड के ऊपर मुड़ा हुआ था. फंदे में दो गांठ थे. इसके कारण उसकी मौत को परिजनों ने संदेहास्पद बताया. मृतक के ससुर बाहर में काम करते हैं. रूपेश अपनी सास के साथ गोला डेली मार्केट में सब्जी बेचने का काम करता था. वह अपनी सास के दबाव में 15 दिन पूर्व ही अपने माता पिता से अलग हो गया था. मृतक के पिता, भाई एवं बहन ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. परिजनों ने बताया कि रूपेश महावीर दांगी का छोटा पुत्र था. आकाश बड़ा पुत्र है. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है