Heavy Rain Alert: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की सुबह डैम का जलस्तर 1324 आरएल तक पहुंच चुका है, जबकि 1328 आरएल पर फाटक खोलने की तैयारी की जाती है. ऐसे में कभी भी डैम का फाटक खोला जा सकता है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रबंधक द्वारा एहतियातन जिला प्रशासन को पत्र भेजकर डैम की स्थिति से अवगत कराया गया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो अगले कुछ घंटों में ही फाटक खोलना आवश्यक हो सकता है. डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी भी उफान पर है, जिससे जलस्तर और तेजी से बढ़ रहा है. डैम प्रबंधन द्वारा 24 घंटे डैम पर निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने डैम के आस-पास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और डैम की ओर ना जाने की अपील की है.
जलजमाव से प्रभावित हुआ जनजीवन
लगातार बारिश से पतरातू क्षेत्र के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग, विशेष रूप से भगत सिंह चौक, नदी-नाले में तब्दील हो गया है.पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहाड़ी नाले व नलकारी नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है. खेतों में पानी भर गया है और कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. शहीद चौक, रेलवे कॉलोनी के कई दुकानें, होटल और घरों में पानी घुस गया है. दामोदर नदी भी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों के लिए खतरा और बढ़ गया है. लगातार हो रही बारिश से पतरातू-रांची मुख्य मार्ग बावन धारा खटाल के समीप पेड़ गिरने से तीन बिजली के पोल गिर गए. साथ ही सड़क मार्ग कुछ घंटे के लिए बाधित हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से काटकर डालियों को हटाया गया. पोल गिरने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है.
प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिला प्रशासन व शेष परिसंपत्ति प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड में हैं. यदि डैम का फाटक खोला गया, तो आसपास के इलाकों में जलप्रवाह और बढ़ सकता है. ऐसे में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था करें.