दुलमी . प्रखंड के कुल्ही चौक स्थित आजसू कार्यालय परिसर में सोमवार को पतंजलि योग समिति दुलमी व गोला प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी और गिलोय वितरण से हुई. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला प्रभारी बासुदेव कुमार ने कहा कि जड़ी-बूटियों के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई बीमारियों से राहत मिलती है. कार्यक्रम में नेपाल महतो, सुषमा देवी, अरुण बेदिया, ललित महतो, राम नारायण महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. ..जड़ी-बूटी दिवस पर 500 औषधीय पौधों का वितरण फोटो : 4 घाटों 1जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में शामिल लोग घाटोटांड़. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास मांडू प्रखंड समिति द्वारा आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर नीम, तुलसी, एलोवेरा, आम, पत्थरचट्टा, सदाबहार, जामुन, आंवला, गिलोय सहित लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण एवं विभिन्न स्थानों पर रोपण किया गया. पौधरोपण का कार्य जगन्नाथ मंदिर परिसर, भेलगढ़ा छठ तालाब, करमा, चुम्बा व बंजी दुर्गा मंडप परिसर में संपन्न हुआ.कार्यक्रम में मनोज कुमार व महेश धोबी ने विभिन्न जड़ी-बूटियों की उपयोगिता और उनके औषधीय गुणों पर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर सुनील कुमार, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, बलविंदर कुमार महतो, तिलेश्वर राम, जंगायी राम, संजय महतो, सुमित्रा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है