24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2025: बसंत आगमन के साथ पहले बजने लगते थे होली के गीत, उड़ते थे अबीर-गुलाल, अब नहीं दिखती ये परंपरा

Holi 2025: तीन-चार दशक पहले बसंत के आगमन के साथ ही होली का पर्व शुरू हो जाता था. रंग-अबीर उड़ने लगते थे. महीने भर के उमंग के बाद फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता था. फिर होली मनायी जाती थी. अब इसमें काफी अंतर आ गया है.

Holi 2025: रामगढ़-बसंत पंचमी के आगमन के साथ ही होली के गीत बजने लगते हैं. होली को लेकर उत्साह बढ़ने लगता है. होली सभी पर्व से अलग है. तीन-चार दशक पहले और अब की होली में काफी अंतर आ गया है. होली को लेकर कुछ लोगों ने अपने विचार रखे हैं. इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक रामगढ़ निवासी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि तीन-चार दशक पहले और अब की होली में काफी अंतर आया है. पहले के दौर में होली सिर्फ रंगों का खेल नहीं, बल्कि सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया जाता था. लोग समूह में एक-दूसरे के घर जाकर होली खेलते थे. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की परंपरा थी. इसमें कमी आयी है. पलाश के फूल, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी और प्राकृतिक रंगों की होली होती थी.

होली गीतों में नहीं होती थी अश्लीलता


शिक्षाविद बासुदेव महतो ने कहा कि पहले लोग रंग-अबीर से होली मनाते थे. होली गीत में अश्लीलता नहीं होती थी. अलग-अलग मंडली बना कर ढोल -नगाडा, गीत, रंग-अबीर के साथ होली का पर्व खेला जाता था. नशा सेवन पर नियंत्रण था. अमीर-गरीब एक साथ होली मनाते थे.

हफ्तेभर पहले से होती थी होली की तैयारी


डॉ बीएन ओहदार ने कहा कि तीन दशक पहले की होली की बात ही निराली थी. पहले गांवों की होली शहर की होली से अलग थी. अब गांवों में भी होली की हुड़दंग है. शहर की विकृति का असर गांव तक पहुंच गया है. होली के आगमन के एक सप्ताह पहले से ही इसकी तैयारी होती थी. खोखले बांस से पिचकारी बनायी जाती थी.

अब बड़ों से आशीर्वाद लेने की परंपरा भी लुप्त

नयीसराय शास्त्रीनगर निवासी सीताराम प्रसाद ने कहा कि अब समय के साथ होली का स्वरूप बदल गया है. पहले की तरह आत्मीयता-भाईचारा कम दिखाई देता है. हानिकारक केमिकल रंगों-गुलालों का व्यवहार बढ़ा है. अब बड़ों से आशीर्वाद लेने की परंपरा भी लुप्त हो रही है. 70 वर्षीय बलराम सिंह ने कहा कि तीन-चार दशक पहले बसंत के आगमन के साथ होली का पर्व शुरू होता था. रंग-अबीर उड़ने लगते थे. महीने भर के उमंग के बाद फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel