24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..क्षेत्रीय कल्याण समिति ने क्वार्टर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के झारखंड 15 नंबर कॉलोनी में हो रहे क्वार्टर मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया

फोटो 12 केदला 01 निरीक्षण करते समिति के लोग केदला. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के झारखंड 15 नंबर कॉलोनी में हो रहे क्वार्टर मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया. झारखंड 15 नंबर के बैंक कॉलोनी, डेम कॉलोनी व 96 नंबर में सीएमएमसी के तहत हो रहे क्वार्टर मरम्मत के गुणवत्ता पर सदस्यों ने सवाल उठाया है. इसके अलावा धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जाहिर किया. सदस्यों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण छह महीने से कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. जिस तरह से काम हो रहा है. उस तरह में लंबा समय लग जायेगा. बरसात में कामगारों को काफी परेशानी होगी. समिति ने कहा कि इस मुद्दे पर जीएम से बात की जायेगी. काम को तेजी कराने का काम किया जायेगा. इस निरीक्षण में यूसीडब्लूयू की तरफ से सुनील मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीएमएस के तरफ से माया देवी, कौशलेंद्र कुमार, सीआइटीयू नेता बसंत कुमार, एनसीओईए के मो. रफीक, विनोद, ठिकेदार बबलू सिंह, दयानंद कुमार व प्रबंधन की ओर से अभियंता सौरभ कुमार, ओवरसियर चंद्रभूषण कुमार,क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी के प्रतिनिधि निशांत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel