Jharkhand Heavy Rain: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-मूसलाधार बारिश के कारण पतरातू नलकारी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसे नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने डैम के चार नंबर और पांच नंबर फाटक खोल दिए. दोनों फाटकों से दो-दो इंच पानी की निकासी की जा रही है, ताकि डाउनस्ट्रीम इलाकों में पानी का स्तर नियंत्रित रखा जा सके. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दोनों गेट से करीब 1452 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है. फाटक खोलने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सतर्क रहने के लिए अनाउंस कराया. अधिकारियों ने आसपास के गांवों के लोगों से नदी और डैम क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है. दामोदर नदी और रजरप्पा में जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका है.
पिछले वर्ष भी खोलने पड़े थे सभी फाटक
बीते वर्ष 22 अगस्त को भी इसी तरह भारी बारिश के चलते नलकारी डैम के तीन फाटक खोले गए थे. लगातार जलस्तर बढ़ते रहने के कारण बाद में एक-एक कर डैम के सभी आठ फाटक खोलने पड़े थे. इस बार भी पानी के प्रवाह को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अन्य फाटक भी खोले जा सकते हैं या आवश्यकतानुसार बंद भी किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High court: झारखंड के सारंडा जंगल में बनेगा वन्यजीव आश्रयणी, 12 साल बाद सरयू राय की PIL निष्पादित
स्थानीय लोग देखने उमड़े
डैम के फाटक खोलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डैम पहुंच गए. पानी के तेज बहाव को देखने के लिए लोग किनारों पर खड़े होकर नजारा लेते दिखे. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को समझाया गया कि वे डैम के आसपास भीड़ न लगाएं व सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
अधिकारियों ने लिया जायजा
फाटक खोले जाने के दौरान डैम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी. मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासनिक पदाधिकारी एस के पांडा, संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार, बासल थाना प्रभारी समेत शेष परिसंपत्ति के कर्मचारी संजय कुमार, अजंता साहू, बीरबल विश्वकर्मा, टिकेश्वर महतो, पवन यादव, विनोद यादव सहित सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. अधिकारियों ने डैम के जलस्तर व पानी के बहाव की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
लोगों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और डैम या नलकारी नदी के किनारे पर अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं. जल निकासी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की रांची को 558 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, बोले संजय सेठ