24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भारी बारिश, पतरातू नलकारी डैम के खोले गए दो फाटक, रामगढ़वालों के लिए अलर्ट

Jharkhand Heavy Rain: मानसून की भारी बारिश का असर दिखने लगा है. रामगढ़ के पतरातू नलकारी डैम के दो फाटक खोल दिए गए हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल दोनों गेट से करीब 1452 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है. फाटक खोलने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. पानी छोड़ने से दामोदर नदी और रजरप्पा में जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका है.

Jharkhand Heavy Rain: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-मूसलाधार बारिश के कारण पतरातू नलकारी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसे नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने डैम के चार नंबर और पांच नंबर फाटक खोल दिए. दोनों फाटकों से दो-दो इंच पानी की निकासी की जा रही है, ताकि डाउनस्ट्रीम इलाकों में पानी का स्तर नियंत्रित रखा जा सके. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दोनों गेट से करीब 1452 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है. फाटक खोलने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सतर्क रहने के लिए अनाउंस कराया. अधिकारियों ने आसपास के गांवों के लोगों से नदी और डैम क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है. दामोदर नदी और रजरप्पा में जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका है.

पिछले वर्ष भी खोलने पड़े थे सभी फाटक


बीते वर्ष 22 अगस्त को भी इसी तरह भारी बारिश के चलते नलकारी डैम के तीन फाटक खोले गए थे. लगातार जलस्तर बढ़ते रहने के कारण बाद में एक-एक कर डैम के सभी आठ फाटक खोलने पड़े थे. इस बार भी पानी के प्रवाह को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अन्य फाटक भी खोले जा सकते हैं या आवश्यकतानुसार बंद भी किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High court: झारखंड के सारंडा जंगल में बनेगा वन्यजीव आश्रयणी, 12 साल बाद सरयू राय की PIL निष्पादित

स्थानीय लोग देखने उमड़े


डैम के फाटक खोलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डैम पहुंच गए. पानी के तेज बहाव को देखने के लिए लोग किनारों पर खड़े होकर नजारा लेते दिखे. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को समझाया गया कि वे डैम के आसपास भीड़ न लगाएं व सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

अधिकारियों ने लिया जायजा

फाटक खोले जाने के दौरान डैम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी. मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासनिक पदाधिकारी एस के पांडा, संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार, बासल थाना प्रभारी समेत शेष परिसंपत्ति के कर्मचारी संजय कुमार, अजंता साहू, बीरबल विश्वकर्मा, टिकेश्वर महतो, पवन यादव, विनोद यादव सहित सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. अधिकारियों ने डैम के जलस्तर व पानी के बहाव की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

लोगों से अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और डैम या नलकारी नदी के किनारे पर अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं. जल निकासी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की रांची को 558 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, बोले संजय सेठ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel