उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल, उरीमारी में शनिवार को करगिल विजय दिवस मनाया गया. छात्रों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण शौर्य व समर्पण की भावना से भर गया. कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों ने करगिल युद्ध के वीर सैनिकों के साहस, बलिदान व राष्ट्रप्रेम का समावेश करते हुए लघु नाटक प्रस्तुत किया. इसके अलावा देशभक्ति गीत, कविता व भाषण प्रस्तुत किया गया. प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी ने कहा कि करगिल विजय दिवस केवल एक स्मृति नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित करता है. मौके पर शैलेंद्र कुमार पांडेय, आरआर गुप्ता, एसके तिवारी, नीरज कुमार वत्स, आरएन मिश्रा, एसबी सिंह, एके सिंह, राजकुमार, शंकर प्रसाद मंडल, बीएन प्रसाद, मंजू सिन्हा, बबीता कुमारी, अपराजिता राय उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में डीके मंडल, राहुल सिंह, हरिहर पाढ़ी, वसीम राजा, असीम घटक, बीसी बोहरा का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है