23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला तस्करों पर कार्रवाई नहीं करने पर होगा आंदोलन

कोयला तस्करों पर कार्रवाई नहीं करने पर होगा आंदोलन

:::कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए निगरानी कमेटी का गठन

3 गिद्दी 1. बैठक में उपस्थित ग्रामीण

गिद्दी. ग्रामीणों की बैठक रविवार को हेसला के महुआटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने की. बैठक में कहा गया कि डुंगरी जंगल क्षेत्र में कोयला तस्करों द्वारा अवैध रूप से पेड़-पौधों को क्षतिग्रस्त किया गया है. बैठक में आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर कोयला निकालने की कोशिश की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष युगेश बेदिया, सचिव गोपाल मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश मुंडा, उपाध्यक्ष रोहन बेदिया, सुरेश मुंडा, हरिशंकर बेदिया, सह सचिव दिनेश प्रजापति, संजय करमाली, अशोक प्रजापति, कोषाध्यक्ष महेश प्रजापति, संरक्षक जयनारायण बेदिया, छोटन मुंडा बनाये गये. बैठक में अध्यक्ष युगेश बेदिया व सचिव गोपाल मुंडा ने कहा कि यह कमेटी सरकार, जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन को आवेदन देकर अवगत करायेगी. सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठायेगी, तो आंदोलन किया जायेगा. इसका संचालन मिथिलेश मुंडा व गोपाल मुंडा ने किया. बैठक में बबलू बेदिया, गरीबा भुइयां, झलको बेदिया, सूरज बेदिया, कंचन मुंडा, लोकेश बेदिया, नरेश मुंडा, शिबू प्रजापति, अनिल बेदिया, सरयू बेदिया, छोटे प्रजापति, भोला बेदिया, चंदन मुंडा, राहुल प्रजापति, शिवनंदन बेदिया, शंकर बेदिया, राजेश बेदिया, बृजलाल बेदिया, सिकंदर प्रजापति, विजय प्रजापति, आनंद बेदिया, दिलीप बेदिया, सुनील बेदिया, चंद्र बेदिया, रोहन, कुणाल, कालीचरण, जय कुमार, आकाश, मनीष, रवि, अभय, गोविंद, शंकर, बैजनाथ, महावीर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel