रामगढ़. बाजार समिति रामगढ़ निवासी चंद्र ज्योति उपाध्याय ने जेपीएससी की परीक्षा में 70 वां रैंक हासिल किया है. प्रथम प्रयास में उन्होंने जेपीएसएसी की परीक्षा पास की. इनके पिता डॉ सीएम उपाध्याय आयुष चिकित्सक हैं. इनकी माता किरण उपाध्याय गृहिणी हैं. परिवार में तीन बहन व दो छोटे भाई हैं. चंद्र ज्योति उपाध्याय ने मैट्रिक की परीक्षा राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर रामगढ़ से वर्ष 2013 में पास की. 12वीं अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर से वर्ष 2015 से की. स्नातक की पढ़ाई रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ से की. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की. चंद्र ज्योति उपाध्याय ने बताया कि उनके माता-पिता ने प्रशासनिक सेवा में जाने को लेकर हमेशा प्रोत्साहित किया है. समाज के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा ने हमें प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है